फरवरी में विनिर्माण गतिविधियों में बनी रही तेजी
नई दिल्ली, लॉक डाउन के बाद पिछले छह महीने से विनिर्माण गतिविधियों में जारी तेजी इस वर्ष फरवरी में भी बनी रही।
इस वर्ष फरवरी में पीएमआई विनिर्माण सूचकांक 57.5 पर रहा। 50 से अधिक को सकारात्म माना जाता है। हालांकि जनवरी 2021के 57.7की तुलना में फरवरी में मामूली गिरावट आई है लेकिन अभी भी इसमें तेजी बनी हुई है।
ये भी पढ़े – मोदी एक सच्चे लीडर, हर चुनौती में की देश की अगुवायी: शिवराज
इसके बल पर ही देश की आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आई है जिससे चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी 0.4फीसदी बढ़ी है।