साईकल से मनोज तिवारी पहुंचे संसद, मच गई हलचल
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी संसद सत्र में भाग लेने के लिए साइकिल से पहुंचे। मनोज तिवारी ने प्रदूषण से परेशान लोगों को संदेश देने की कोशिश की। जैसा कि सभी जानते है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बहुत बढ़ गया है और इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अब और फिल्टर टॉवर लगाने पर सरकार पर जोर दिया है।
वहीं खुद साइकिल चलाते हुए मनोज तिवारी को देख भीड़ जुट गई और मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। बता दें कि जहां सभी सांसद गाड़ी से संसद पहुंचे वहीं मनोज तिवारी ने साइकिल से पहुंचकर यह जताने की कोशिश की कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सभी लोगों के सहयोग की जरुरत है।