सांसद मनोज तिवारी मिले सुशांत सिंह राजपूत के पिता से, सीबीआई जांच की मांग की
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला लगातार नए मोड़ लेता जा रहा है। एक तरफ जहां बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तो वहीं बिहार में सलमान खान करन जौहर और संजय लीला भंसाली तक पर मामला दर्ज किया जा चुका है। ऐसे में आज भोजपुरी अभिनेता और पूर्व बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से मिले। जहां उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
बता दें कि मनोज तिवारी सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह से मुलाकात कर सुशांत की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी। उन्होंने कहा कि सुशांत के इस तरह जाने से सिनेमा जगत स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि कई सवाल उठ रहे हैं इन सवालों में कुछ हद तक सत्यता भी है, इसलिए हम चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो।
इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा हमने एक होनहार सितारा खोया है। जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। एक छोटे से शहर से बॉलीवुड में जाकर अपनी मजबूत पहचान बनाने वाली प्रतिभा को इस तरह जाना पड़े यह हमें मंजूर नहीं। हमने भी इंडस्ट्री में यह झेला है और बहुत संघर्ष किया है लेकिन सुशांत को इस स्थिति में पहुंचाने वाली घटनाओं से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है।