राजधानी लखनऊ में मनोज मुंतशिर का पुतला जलाकर लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए , देखें वीडियो !

फिल्म आदिपुरुष को लेकर राजधानी में भी विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन ने हजरतगंज कोतवाली में डायलाॅग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला व डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।किसान यूनियन ने फिल्म को जल्द से जल्द बंद करवाने की मांग की है। आक्रोशित किसानों ने हजरतगंज कोतवाली का घेराव किया और फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।भारी तादाद में विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे किसानों ने सिनेमाघरों से हटाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में ज्ञापन भी सौंपा है।

Video Player

इस दौरान प्रदर्शन में शामिल किसान नेताओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं और हाथों में पोस्टर व नारे लिखे तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए फिल्म का जमकर विरोध किया। किसानों में फहीम अंसारी ने अगुवाई की। भारी संख्या में भाकियू के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

 

Related Articles

Back to top button