महिला सुरक्षा पर हरियाणा सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान

  • गुरूग्राम पहुंचे सीएम मनोहर लाल
  • महिला सुरक्षा पर बोले सीएम
  • कहा-महिलाओं की 450 वाहन करेंगे सुरक्षा
  • सभी डिपार्टमेंटो को दिए जाएंगे महिला सुरक्षा के कड़े आदेश
  • महिलाओं को सुरक्षा देने क लिए और बनेंगे  नए कानून
  • डाइल 112 की जल्द होगी शुरूआत
  • दुर्गा शक्ति महिला थानों का हवाला
  • महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर की निंदा
     

गुरूग्राम में आज गीता महोत्सव का दूसरा दिन है, जिसमें आज सीएम मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। यहां पर सीएम ने स्वतंत्रता सेनानी परिषद भवन में स्वतंत्रता सेनानी स्मारक का शिलान्यास किया। यहां पर सीएम मनोहर लाल के साथ गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंघला भी मौजूद थे | सीएम ने यहां पर बताया कि पूरे हरियाणा के सभी जिलों 3 दिवसीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है |

इस दौरान सीएम से बेटियों की सुरक्षा पर सवाल पूछे गए जिस पर उन्होंने कहा कि जो भी आज हमारे देश में ये हो रहा है बेहद निंदनीय है, और हरियाणा सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए तट पर खड़ी है। साथ ही इन घटनाओं को रोकने के लिए शासन और प्रशासन को सतर्क होना पड़ेगा। हरियाणा ने महिला सुरक्षा के बार में बताते हुए कहा कि हमने बहुत कार्य किए हैं | महिला पुलिस स्टेशन खोले हैं, दुर्गा एप हमने बनाई हैं |

साथ ही सीएम ने यहां अपने सुरक्षा देने वाले प्रोजेक्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें 450 वाहनों के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा दी जाएगी। और जनता को जागरूक करने के लिए भी सरकार के अलग अलग डिपार्टमेंट काम करेंगे। रेप के दोषियों को अब छोड़ा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button