हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के 7 करीबियों ने इस वजह से दिया इस्तीफा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अपने तीन विशेष कार्यकारी अधिकारी और चार सलाहकारों के इस्तीफे (Resign) स्वीकार कर लिए हैं | इन सभी ने गत 21 सितंबर, 2019 को हरियाणा विधानसभा के चुनावों (Assembly Election) के चलते लगाई गई आदर्श आचार संहिता के तुरंत बाद अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिए थे | तीन मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने अपने इस्तीफे सोंपे हैं, उनमें प्रधान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरज दफ़्तुआर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपेश्वर दयाल और अमरिंदर सिंह शामिल है |
जिन सलाहकारों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंपे हैं उनमें मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन और अमित आर्य, राजनीतिक सलाहकार दीपक मंगला और अजय ग़ौर शामिल हैं | इन सभी ने 21 सितंबर को ही अपने इस्तीफे भेज दिए थे, जिन्हें मंजूर भी कर लिया गया है | अब ये सभी पार्टी संगठन के लिए काम करेंगे, चुनाव गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे |
हरियाणा में लगी आचार संहिता
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है | 21 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग होगी और इसके तीन दिन बाद यानी 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे | शनिवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (CEC Sunil Arora) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि चुनाव की घोषणा होने के बाद हरियाणा में आज से ही आदर्श आचार संहिता लग गई है | इसका मतलब हुआ कि अब हरियाणा में किसी नई सरकारी योजना का ऐलान नहीं हो सकेगा |