भगवान राम के अस्तित्व पर मांझी ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा किया है। मांझी ने कहा कि राम कोई महापुरुष थे, हम ऐसा नहीं मानते हैं। उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है। उधर यूपी में राजा मिहिर भोज की जाति को लेकर घमासान मचा हुआ है।

दरअसल मध्यप्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में रामचरितमानस को शामिल किए जाने के बाद, बिहार बीजेपी के नेताओं ने भी रामायण को सिलेबस में शामिल किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद मांझी ने ये टिप्पणी की है। मांझी ने कहा- ‘भगवान श्रीराम कोई जीवित या महापुरुष व्यक्ति थे, ये मैं नहीं मानता। पर रामायण में जो बातें बताई गई है वो सीखने वाली है’।

आगे मांझी ने कहा कि रामायण को सिलेबस में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि लोग इससे शिक्षा ले सकें। जीतन राम मांझी ने रामायण को सिलेबस में शामिल करने का विरोध तो नहीं किया, लेकिन राम के अस्तित्व पर सवाल कर वो बीजेपी के निशाने पर जरूर आ गए हैं। बीजेपी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए बिना नाम लिए मांझी को नासमझ तक कह दिया।

 

Related Articles

Back to top button