मनीष सिसोदिया ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर निशाना साधा
मनीष सिसोदिया ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर निशाना साधा
मनीष सिसोदिया ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 लाख करोड़ अपने दोस्तों का माफ करके कह रहे हैं कि अब कुछ भी मुफ्त नहीं मिलेगा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि 15 लाख करोड़ अपने दोस्तों का माफ करके कह रहे हैं कि अब कुछ भी मुफ्त नहीं मिलेगा। मुझे लगा कि संबित पात्रा जवाब देंगे, लेकिन वो इधर-उधर की बात करते रहे। प्रधानमंत्री की दोस्तीवाद की वजह से ही देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल हुआ है। दूध दही पर भी टैक्स लगा। आज मैं भी प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अपने दोस्तों का 10 लाख करोड़ का क़र्ज और 5 लाख करोड़ का टैक्स माफ करके देश को इतने बुरे हालातों में क्यों पहुंचाया? इसका जवाब दीजिए, इधर-उधर की बात मत करिए, 75 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ।