केरल में हथिनी की मौत पर मेनका गांधी ने उठाए राहुल गांधी पर सवाल, वन सचिव को हटाने की मांग की
केरल में एक गर्भवती हथिनी को कुछ शरारती तत्वों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था जिसके बाद उस आती नहीं की मौत हो गई। अब इस मामले पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने वन सचिव को हटाए जाने की मांग की है। वहीं मेनका गांधी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कार्रवाई न करने को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। मेनका गांधी ने इस मामले पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
केरल के मलप्पुरम में हुई इस बड़ी घटना को लेकर मेनका गांधी ने कहा है कि ‘वन सचिव को हटा दिया जाना चाहिए। वन्यजीव संरक्षण के लिए नियुक्त मंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। राहुल गांधी उस क्षेत्र से हैं, उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की?’ दरअसल, राहुल गांधी केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद हैं।
बता दें कि केरल में एक बेजुबान जानवर के साथ एक अमानवीय घटना सामने आई है। जहां कुछ शरारती तत्वों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से बरा अनानास खिला डाला। जिसके बाद वह पटाखे हथिनी के मुंह में ही फट गए और हथिनी के गर्भ में पल रहे बच्चे समेत उसकी मौत हो गई। यह घटना केरल में घटी है। इस दर्दनाक घटना के फोटो सोशल मीडिया पर वन विभाग के एक अधिकारी ने डाली है। जिसे देखने के बाद हर कोई आक्रोशित हो रहा है। इस बेजुबान जानवर के साथ घटी अमानवीय घटना पर लोग काफी गुस्सा हो रहे हैं।
यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। यह पूरा मामला केरल के मलप्पुरम जिले का है। जहां गर्भवती हथिनी भोजन की तलाश में जंगल के बाहर आ गई। जिसके बाद वह खाने की तलाश में गांव में भटकने लगी थी। जिसके बाद वहां रह रहे कुछ शरारती तत्वों ने एक अनानास में पटाखे भरकर हथिनी को खिला दिए। वहीं हथिनी ने भी भूख के कारण वह अनानास खा लिया लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे सभी लोग आक्रोशित हो गए हैं। उसके पेट में यह पटाखे फटने लगे और हथिनी को काफी परेशानी होने लगी।
इस सबके बाद हथिनी बुरी तरह से घायल हो गई। खास बात यह है कि हथिनी ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया। बुरी तरह से घायल होने के बावजूद भी हथिनी लोगों से काफी दूर रही। यह हथिनी काफी मासूम थी। वही फॉरेस्ट अधिकारी ने अपनी पोस्ट में लिखा वह इतनी बुरी तरह जख्मी हो गई थी कि कुछ खा पी नहीं पा रही थी। खाने की तलाश में वह वेल्लियार नदी तक पहुंची पर नदी में मुंह डालकर खड़ी हो गई। शायद पानी में मुंह डालने से उसे आराम मिला हो।