मांडया अधिकारियों ने किया केआरएस के पास खनन पर प्रतिबंध
मांडया , कर्नाटक सरकार के निर्देश पर मांड्या जिलाधिकारियों ने पांडवपुरा तालुक में बेबी बेट्टा के खनन/ उत्खनन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई बेबी बेट्टा के बेहद करीब कावेरी नदी के पार बने कृष्णराज सागर जलाशय (केआरएस) को बचाने के लिए की गई है।
ये भी पढ़े – सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय बढ़े
इससे पहले प्रशासन ने रात में विस्फोट कर पत्थर तोड़ने और स्टोन क्रशिंग की अनुमति दी हुई थी। उन्होंने बताया कि खनन मालिक चेतावनी देने के बावजूद विस्फोट कर खनन गतिविधियों को जारी रखे हुए थे इसलिए इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन ड्रोन के जरिए बेबी बेट्टा और उसके आसपास के इलाके की भी चौकसी करेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह शिवमोग्गा के पास खनन के लिए लाई जा रही जिलेटिन की छड़ों में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।