BRD मेडीकल कॉलेज में बन रहे 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी वार्ड बाल संस्थान का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
BRD मेडीकल कॉलेज में बन रहे 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी वार्ड बाल संस्थान का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्ष
मंडलायुक्त ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बन रहे पांच सौ बेड के सुपर स्पेशलिटी वार्ड बाल संस्थान का किया औचक निरीक्षण, इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि आगामी 31 अगस्त तक बचे हुए कार्यों को पूर्ण कर अस्पताल का संचालन किया जाए आरंभ,कार्य दाई संस्था के साथ संबंधित अधिकारियों को मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश।
शासन के निर्देश पर गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बनाए जा रहे 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी वॉर्ड बाल संस्थान का मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने संबंधित अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 31 अगस्त तक बचे हुए कार्यों को पूरा किया जाए ताकि बाल संस्थान में डेलीगेटेड कोविड-19 अस्पताल का संचालन आरंभ किया जा सके. इसकी व्यवस्था को सुनिश्चित कराए जाए। वही संबंधित अधिकारियों व बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक कर अस्पताल के संचालन उपकरण एवं अन्य संसाधन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि डाक्टरों एवं अन्य स्टाफ की नियमानुसार शीघ्र भर्ती कर एचएफएनसी एवं वेंटिलेटर आदि के लिए तत्काल प्रभाव से प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया जाए जिससे शीघ्र अस्पताल का संचालन प्रारंभ हो सके।
इस दौरान जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ड़ॉ महिमा मित्तल एवं कार्य संस्था राजकीय निर्माण निगम के जीएम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।