फिरोजाबाद में जिला मुख्यालय गेट पर हाथ में खाने की थाली लेकर एक सिपाही ने जमकर हंगामा किया – देखे विडियो

फिरोजाबाद में जिला मुख्यालय गेट पर हाथ में खाने की थाली लेकर एक सिपाही ने जमकर हंगामा किया।

 

फिरोजाबाद में जिला मुख्यालय गेट पर हाथ में खाने की थाली लेकर एक सिपाही ने जमकर हंगामा किया।

सिपाही ने आरोप लगाते हुए कहा कि खाने के लिए घटिया क्वालिटी का खाना दिया जाता है। लेकिन शिकायत के बाद भी उच्च अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद अब सिपाही हाथ में खाने की थाली लेकर सड़क पर निकल आया।

दरअसल पूरा मामला जिला मुख्यालय के गेट का है,जहां जिला न्यायालय में सुरक्षा में तैनात एक सिपाही हाथ में खाने की थाली लेकर सड़क पर आ गया और जमकर हंगामा करने लगा। वही सिपाही का आरोप है कि खाने के लिए जो भी दिया जाता है वह बहुत ही घटिया क्वालिटी का है जिसके बारे में उसने उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। सिपाही का कहना है कि उसने ट्वीट पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। वही सिपाही के इस ड्रामे को देखते हुए लोगों की भीड़ सड़क पर जुट गई सिपाही ने बताया कि वह खुद थाली लेकर एसएसपी से मिला था लेकिन एसएसपी ने बोलना तो दूर उसकी तरफ देखा तक नहीं और पुलिसकर्मियों ने उसे बाहर निकाल दिया तभी सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सिपाही को पकड़कर लाइन भेज दिया लेकिन काफी देर तक चले इस हाई वोल्टेज के चलते पुलिस विभाग भी मूकदर्शक बना रहा।

 

Related Articles

Back to top button