पूंछ आतंकी हमले में पूछताछ के बाद छोड़े गए शख्स ने की आत्महत्या
हालिया में हुए पूछ आतंकी हमले को लेकर भारतीय सेना तेज़ है, खोज अभियान अभी तक जारी है, और लोगों को पूछताछ के सिलसिले में हिरासत में लिया जा रहा है। हालही में हमले की जांच के दौरान एक आदमी को गिरफतार किया है, जिसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। पुंछ (जम्मू-कश्मीर) आतंकी हमले को लेकर पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा छोड़े गए एक 35 वर्षीय स्थानीय शख्स ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। बकौल पुलिस, शख्स ने घरेलू कारणों के चलते ज़हर खाया था व 2 दिन बाद गुरुवार को अस्पताल में उसकी मौत हुई। वहीं, मृतक के परिजन ने पुलिस पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद मृतक के परिजन ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया, वा सरकार से न्याय की गुहार लगाई। 20 अप्रैल को हुए पुंछ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे।