बाल विवाह के खिलाफ सभी मिलकर अभियान चलाने का ले संकल्प-ममता
जयपुर , राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने आज विधानसभा में कहा कि बाल विवाह के खिलाफ सभी को मिलकर अभियान चलाया जाने का संकल्प लिया जाना चाहिए।
भूपेश ने प्रश्नकाल में विधायक धमेन्द्र कुमार के प्रश्न के जवाब में कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हैं और इस मौके सभी को मिलकर बालविवाह की रोकथाम एवं इस कुरीति को समाप्त करने के लिए अभियान चलाने का संकल्प ले।
उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या मुक्त राजस्थान भी हो।
ये भी पढ़े – आदर्श महिला बैरक व महिला चौकी का उद्घाटन
उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढावा देने एवं उन्हें अच्छी शिक्षा देने के प्रयास करने चाहिए ताकि बालिकाओं को प्राथमिकता मिल सके। उन्होंने अपना जवाब शुरु करने से पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं भी दी।