पश्चिम बंगाल में ममता का कोई विकल्प नहीं, वैशाली डालमिया निष्कासित
तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा‘‘किराए पर लिए गए लोगों‘’द्वारा संचालित की जा रही है और पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कोई विकल्प नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा ऐसे लोगों का ठिकाना बन गई है जोकि पार्टी के प्रति वफादारी नहीं दिखा पाए हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘’भाजपा किराए के लोगों द्वारा संचालित की जा रही है… तृणमूल कांग्रेस एक विशाल वृक्ष है, अगर दो-तीन पत्तियां गिर भी जाएं तो वृक्ष पर फर्क नहीं पड़ता।‘‘ मंत्री ने कहा,‘’कार्यकर्ता ममता बनर्जी के साथ हैं। राज्य में उनका कोई विकल्प नहीं है।‘‘
आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे पवार
वन मंत्री राजीव बनर्जी के राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिए जाने के सवाल पर चटर्जी ने कहा,‘’मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना। वे क्यों आए और क्यों गए, मैं नहीं जानता। उन्होंने अपने कार्यकाल में सत्ता का आंनद लिया और चुनाव के करीब आते ही इस्तीफा दे दिया।‘‘ उन्होंने कहा,‘’जो लोग तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं, कुछ दिन बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा।‘‘
विधायक वैशाली डालमिया को निष्कासित किया
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने असंतुष्ट विधायक वैशाली डालमिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये शुक्रवार को निष्कासित कर दिया। बेल्ली से विधायक डालमिया टीएमसी नेतृत्व के एक वर्ग के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपनी बात रख चुकी हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि‘‘पार्टी में ईमानदार लोगों के लिये कोई जगह नहीं है।‘’