ममता ने बंगाल के किसानों के साथ किया अन्याय- जेपी नड्डा
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज बंगाल के दौरे पर हैं.
जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के नदिया में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. इससे पहले नड्डा ने मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित रखा गया.
अब जब चुनाव आ गए हैं तो ममता बनर्जी कह रही हैं कि हम पश्चिम बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाएंगे. उस पर रोक नहीं लगाएंगे. लेकिन ममता दीदी ‘अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत.’
जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि ममता सरकार ने किसानों से अन्याय किया. पीएम किसान योजना ममता ने अपने अभियान, ईगो की वजह से लागू नहीं होने दिया.
अब यहां जय श्री राम के नारे लगते हैं तो ममता को इतना गुस्सा क्यों आता है. नड्डा ने कहा, 10 जनवरी को कृषक सहयोग और सुरक्षा अभियान की शुरुआत मैंने की थी.
हमने कहा था कि लगभग 40 हजार ग्रामसभा में हमारे ये कार्यक्रम होंगे. मुझे खुशी है कि आज 35 लाख किसान इस कृषक सुरक्षा अभियान से जुड़ गए हैं.
नड्डा ने कहा, मुझे खुशी है कि लगभग 33 हजार ऐसे गांव तक हम पहुंच पाए हैं और लगभग 30 हजार हमारी कृषक ग्रामसभा हो चुकी है, जिसके अंतर्गत कृषक सहभोज का कार्यक्रम हुआ है.
आने वाले समय में हम 40 हजार तक पहुंच जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने MSP लागत से डेढ़ गुना देना तय किया है. एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 1,500 करोड़ रुपये और 3 प्रोजेक्ट सेंक्शन किए हैं.