ममता बनर्जी की सरकार ने किया 7 नए जिले बनाने का फैसला।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1 अगस्त को यह बोल है की कबीनेट ने राज्य मे सात नए जिले को बनाने की मंजूरी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट ने 1 अगस्त को राज्य मे सात नए जिले बनाने की मंजूरीदे दी। जिस से राज्य मे जिलों की संख्या बढ़ कर कुल 30 हो जाएगी, जो इस वक्त 23 है।
नए जिले बनाने के पीछे यह वजह भी हो सकती हैं की छोटी यूनिट होने के कारण राज्य पर शासन करना आसान बन जाता है और सरकार और प्रशासन को उनके पास ला कर और उन्हे आसान बनाकर लोगों को फायदा देगा और कभी-कभी नया जिला बनाने का फैसला स्थानीय मांगों के बाद भी लिया जाता है।