पश्चिम बंगाल को केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए टारगेट किया गया : ममता बनर्जी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई। इस दौरान 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से लॉक डाउन को बढ़ाने की मांग की है। वहीं गुजरात ने लॉक डाउन का विरोध किया है। बता दें कि महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले गुजरात में ही है हालांकि विजय रुपाणी ने लॉक डाउन को बढ़ाने के लिए मना किया है। वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस सिंह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि “जब भारत सरकार ने सीमाओं को खोलना, ट्रेनों को शुरू करने और हवाई अड्डों को खोलने सहित लगभग सब कुछ खोल दिया है, तो ऐसे में लॉकडाउन को जारी रखने का क्या तर्क है।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम इस संकट में एक साथ हैं। हालांकि, पश्चिम बंगाल को केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए टारगेट किया गया है।