चीन और पाकिस्तान को लगा झटका , CAA और आर्टिकल 370 पर मालदीव्स के विदेश मंत्री ने कहा “ये भारत का आंतरिक मामला” !
पाकिस्तान लगातार कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाह रहा है। जिसके लिए वह चीन का साथ देख रहा है। वहीं चीन भी पाकिस्तान की पूरी मदद करना चाह रहा है। इसके लिए चीन ने कई बैठकों में कश्मीर का मुद्दा भी उठाया है लेकिन हर बार इस मुद्दे पर दूसरे देश इसे द्विपक्षीय मुद्दा बताकर टाल रहे हैं। वही आप पाकिस्तान और चीन को एक बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि मालदीव्स के विदेश मंत्री ने भी आर्टिकल 370 और नागरिकता संशोधन कानून पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
बता दे कि मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून और आर्टिकल 370 भारतीय पार्लियामेंट में पास हो चुके हैं और दूसरे देशों को इस मामले में नहीं पड़ना चाहिए।
जब से भारत ने जम्मू कश्मीर में से आर्टिकल 370 हटाई है तब से ही पाकिस्तान बौखला गया है। साथ ही पाकिस्तान ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की हर मुमकिन कोशिश कर ली है लेकिन हर जगह से उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। पाकिस्तान की मदद चीन करना चाह रहा है लेकिन चीन भी इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहा है।