मालदीप विदेश मंत्री मूसा जमीर का भारत दौरा, विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की
गुरुवार को मूसा जमीर ने दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की| मूसा जमीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आलोचनात्मक बातों को लेकर कहा कि ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा दोबारा न हो|
भारत विरोधी टिप्पणियां करने वाला देश मालदीप आर्थिक संकट से गुजर रहा है| ऐसे में वहाँ के विदेश मंत्री मूसा जमीर का भारत दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण है| गुरुवार को मूसा जमीर ने दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की| इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने और भारत से रिश्ते बिगड़ने पर भी बात की|
मूसा जमीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आलोचनात्मक बातों को लेकर कहा कि ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा दोबारा न हो| इसके अलावा उन्होंने मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के चीन दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि मोहम्मद मुइज्जू राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहला दौरा भारत का करना चाहते थे और हमने इसे लेकर दिल्ली से बातचीत की थी, लेकिन हमारे बीच कुछ सहमति नहीं बन पाई| ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि मोहम्मद मुइज्जू कुछ समय बाद भारत का दौरा करेंगे|’
मूसा जमीर ने कहा कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के दिल्ली दौरे को लेकर उनकी बात विदेश मंत्री एस जयशंकर से हुई है| मूसा ने चीन दौरे लेकर साफ कहा कि मालदीप चीन से किसी भी प्रकार का सैन्य समझौता नहीं करेगा| और मालदीप की अर्थव्यवस्था के लिए उन्हें भारत के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाए रखना जरुरी है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना और भारत विरोधी टिप्पणियां करने के बाद से मालदीप में भारतीय पर्यटकों की संख्या कम हो गई है| जिसका असर मालदीप की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है| ऐसे में मालदीप के विदेश मंत्री मूसा जमीर का भारत दौरा मालदीप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है|