मलयालम ऐक्टर मामुकोया का निधन
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से फिर एक दुखद खबर सामने आ रही है, जिसे लोग इंडियन सिनेमा में एक भारी नुक्सान के रूप में देख रहे हैं। मलयालम ऐक्टर मामुकोया का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। 24 अप्रैल को एक फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान मामुकोया भीड़ से घिर गए थे जिसके कारण उन्हें बेचैनी हुई जिससे उन्हें चक्कर आया और वह धरती पर गिर गए।हालत गंभीर होने के चलते बाद में उन्हें केरल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वेंटीलेटर में रहने के बावजूद भी मेमुकोया की जान न बच सकी। डॉक्टरों के मुताबिक गिरने से उनके दिमाग में खून जम गया था, जिसके कारण उन्हें ब्रेन हैमरेज होगया था। इसी वजह से उनकी मौत हो गई। मामुकोया ने 1979 में मलयालम फिल्मों में डेब्यू किया था। एक्टिंग और कॉमेडी में उनकी बेहतरीन पकड़ थी। मामूकोया की मौत पर तमाम अभिनेतों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।