लोकसेवा केंद्र को बेहतर बनायें अन्यथा कार्यवाही होगी – कियावत

भोपाल, मध्यप्रदेश के भोपाल संभाग के संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने कहा है कि लोकसेवा केन्द्र को बेहतर बनायें अन्यथा सख्त कार्यवाही होगी।


कियावत ने कल संभाग के रायसेन जिले के लगभग आधा दर्जन लोकसेवा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहाँ अनियमितायें पाए जाने पर लोकसेवा केंद्र के जिला प्रबंधकाें को निर्देश दिए है कि एक सप्ताह में व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढे- स्वच्छता एप में बकाया रह गई इंट्री काे पूरा किया जाए- कियावत


उन्होंने निर्देश दिए है कि सभी केंद्रों पर नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं का बड़े बोर्ड पर प्रदर्शन किया जाए और ली जाने वाली शुल्क की सूची भी प्रदर्शित हो। केन्द्र पर आगन्तुकों के लिए सुविधाजनक बैठक व्यवस्था की जाए और आगन्तुकों को तय समय में जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

Related Articles

Back to top button