शामली में बड़ा हादसा, मजदूर की ट्रैक्टर के नीचे दबने मौत

शामली, उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पानीपत खटीमा हाइवे पर फोरलेन के निर्माण के लिए मिट्टी का भराव कर रहें मजदूर की निर्माण स्थल पर बनी गहरी खाई में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।

आपको बता दे कि मामला जनपद शामली के पानीपत खटीमा हाइवे पर कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव के गंदराऊ के रहने वाले 38 वर्षीय तसव्वर की ट्रैक्टर बीके नीचे दबने से मौत हो गयी। हादसा उस समय हुआ जब तस्सवर फोरलेन 709 AD पर बाईपास झंडा पीर के निकट मिट्टी का भराव का कार्य कर रहा था तभी मिट्टी की ट्रैक्टर ट्राली भराव स्थल पर बने गहरी खाई में पलट गई।

जिसके बाद ट्रैक्टर के नीचे दबने से मजदूर तसव्वर की दर्दनाक मौत हो गई। फोरलेन पर तैनात ठेकेदार मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए तथा परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन व अन्य ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने तस्सवर को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े – डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

मृतक के चचेरे भाई मुनफेद अली ने बताया कि मृतक करीब पिछले 15 दिनो से फोरलेन पर एनएचएआई ठेकेदार के पास मजदूरी पर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी भराव का कार्य कर रहा था। बताया गया हैं कि फोरलेन पर जिस जगह मिट्टी भराव का कार्य कराया जा रहा हैं। उसकी एक साइड में गहरी खाई बनी हुई हैं। जिसकी फोरलेन के ठेकेदार द्वारा बैरिकेडिंग नहीं कराई गई।

जैसे ही मृतक मिट्टी के ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर भराव स्थल पर बनी गहरी खाई में उसका ट्रैक्टर ट्राली पलट गया तथा ट्रैक्टर के नीचे दबकर मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।

 

Related Articles

Back to top button