कानपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, विमान की लैंडिंग के वक्त हुआ कुछ ऐसा
विमान की लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट पर एक बहुत बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक कोस्टगार्ड के एक विमान की लैडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया. इसके चलते विमान की स्पीड तेज होने की वजह से वह असंतुलित हो गया. लिहाजा वह रनवे को छोड़कर भागने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. रनवे से उतरने के बाद विमान थोड़ी आगे जाकर रुक गया. हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं हैं. विमान की लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो बीते मंगलवार का है.
जानकारी के मुताबिक ये विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था. अचानक लैंडिंग के वक्त कोस्टगार्ड विमान असंतुलित होने के बाद रनवे से भटक गया. बताया जा रहा है कि विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के बाद काम करना बंद कर दिया था.
-
Rahul Gandhi का पार्भणी दौरा: भाजपा और शिवसेना नेताओं ने कहा ‘नाटक’December 23, 2024- 11:51 AM
-
Gurdaspur में ग्रेनेड हमले के आरोपी तीन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स सदस्य मारे गएDecember 23, 2024- 11:36 AM
चेन्नई से कानपुर जा रहे तटरक्षक बल के डोर्नियर 228 विमान में इंजन में खराबी आ गई. यह लैंडिंग के बाद हवाईअड्डे के एक ढांचे से टकरा गया. विमान कानपुर के चकेरी जा रहा था. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आप भी देखिए ये वीडियो जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.