आत्मनिर्भर बिहार में कानून का राज बनाए रखना हमारा लक्ष्यः पीएम मोदी
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के चार दौरे और 12 रैलियां कर बिहार के मतदाताओं को अपनी भाजपा की प्राथमिकताओं से अवगत कराया। एक दिन पहले मंगलवार को एनडीए के पक्ष में उनकी आखिरी चुनावी सभा सहरसा में हुई थी। बुधवार शाम को पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, आत्मनिर्भर बिहार में कानून का राज बनाए रखना हमारा लक्ष्य है। गरीबों का कल्याण हमारा उद्देश्य है। युवाओं को अवसर और महिलाओं की सुरक्षा हमारा मिशन है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हमारा मंत्र है।
पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, पिछले दिनों मुझे बिहार के अपने भाइयों-बहनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। सासाराम में पहली रैली से लेकर सहरसा में आखिरी रैली तक बिहार की जनता ने हमेशा की तरह ढेर सारा प्यार दिया। एक जनसेवक के रूप में बिहार की भूमि का चरण स्पर्श मुझे जनसेवा के लिए और प्रतिबद्ध करता है। इसके बाद पीएम ने कहा, बिहार ने हमेशा लोकतंत्र के मूल्यों को ही सर्वोच्च माना है। इसलिए बिहार के लोग सुशासन की राजनीति ही पसंद करते हैं। राजनीतिक चेतना से लेकर सामाजिक मंथन तक, तीज-त्योहार से लेकर खान-पान तक बिहार अद्भुत है। यही बिहार की प्राणवायु है। यही आत्मनिर्भर बिहार की नींव है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के युवा और महिलाओं को एनडीए में ही उम्मीद दिखती हैं। पीएम ने लिखा, ‘मुझे बिहार में एनडीए की सभी रैलियों में एक समानता दिखी। युवाशक्ति और नारीशक्ति की बढ़चढ़ कर भागीदारी। बिहार के युवा और महिलाएं एनडीए में उम्मीद देखते हैं।
केंद्र की उपलब्धियां बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनधन से लेकर मुद्रा लोन योजना तक, स्वच्छ भारत मिशन से लेकर आयुष्मान भारत योजना तक, उज्ज्वला से लेकर जल जीवन मिशन तक बिहार ने विकास के हर कदम पर महत्वपूर्ण पड़ाव तय किए हैं। बिहारवासियों ने तय कर लिया है कि प्रगति के पथ पर बढ़ चले ये तेज कदम अब न रुकेंगे, न थमेंगे। बिहार के युवाओं को सुविधा, सुरक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर सिर्फ एनडीए ही दे सकता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व निवेश बिहार में रोजगार के नए अवसर बना रहा है। मुद्रा योजना और स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत बिहार को एक लाख करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का गरीब आज आश्वस्त है कि उनके ही जैसा गरीबी में पैदा हुआ पिछड़े समाज का उनका सेवक आज दिल्ली में काम कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि एक भी गरीब भूखा न सोए। कोरोना के इस कठिन समय में उन्हें मुफ्त राशन और सहायता सुनिश्चित की जा रही है। पीएम ने भ्रष्टाचार को विकास का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि विकास का सबसे बड़ा दुश्मन भ्रष्टाचार है। यह गरीबों से उनका अधिकार छीनता है। बैंक खातों, आधार और मोबाइल को जोड़कर एनडीए सरकार ने गरीबों को उनका अधिकार दिया है और काली कमाई के अनेक रास्ते बंद कर दिए हैं। अब अधिकांश योजनाओं के पैसे गरीबों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर हो रहे हैं।
एनडीए किसानों के लिए जितना कर रहा, उतना किसी ने नहीं किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए ने किसानों के लिए जितना किया और कर रहा है, उतना किसी ने कभी नहीं किया। मेगा फूड पार्क, आधुनिक कोल्ड चेन, एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर्स बिहार को आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर देंगे। कृषि उत्पाद संघों की बढ़ती संख्या छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएगी, उन्हें बड़े बाजारों से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के हर जिले में ऐसे उत्पाद हैं जिनकी अपनी पहचान है। खाने-पीने की चीजें, फल-सब्जियां, पेंटिंग-हैंडीक्राफ्ट जैसी कई चीजें बिहार की पहचान से जुड़ी हैं। हर बिहारी हमेशा से लोकल के लिए वोकल रहा है। एनडीए इस पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।