12 साल के बेटे ने दिलाया पिता को इंसाफ, माँ ने प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश, मुंबई से मैनपुरी..

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के ओमनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे पति की हत्या कर दी। महिला ने पति को सल्फास जैसा विषाक्त पदार्थ खिलाया और फिर बीमारी से मौत का बहाना बनाया। लेकिन बेटे आदित्य ने पुलिस के सामने पूरी सच्चाई खोल दी।
12 वर्षीय बेटे ने बताया मां की साजिश का सच
मृतक कमलेश गुप्ता के बेटे आदित्य ने पुलिस को बताया कि उसकी मां संगीता के मुंबई में सुजीत नाम के व्यक्ति से संबंध हैं। सुजीत सोमवार रात मैनपुरी भी आया था, जहां उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर कमलेश की पिटाई भी की थी। सुबह मां ने पिता को विषाक्त पदार्थ दे दिया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
बेटे ने खोला कातिल माँ का राज
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में 12 वर्षीय बेटे आदित्य ने सच्चाई बताते हुए कहा कि पिता की हत्या मां ने विषाक्त पदार्थ (सल्फास) देकर की है। बेटे के मुताबिक, पिता ने तबीयत खराब होने पर खुद को विषाक्त पदार्थ खिलाने की जानकारी दी थी। तबीयत बिगड़ने पर मां उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर गई थी। इस पर महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
प्रेमी की पहचान बन रही पुलिस के लिए चुनौती
पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती है सुजीत की पहचान और लोकेशन का पता लगाना। मृतक का बेटा उसे कभी लखनऊ का तो कभी कानपुर का रहने वाला बता रहा है, लेकिन कोई ठोस पता सामने नहीं आया है। पुलिस आरोपी पत्नी संगीता से लगातार पूछताछ कर रही है।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसपी देहात राहुल मिठास के अनुसार, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।