चुनाव में ड्यूटी के दौरान मैनपुरी SDM का निधन, अचानक खराब हुई थी तबीयत
उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में सुबह सात बजे से मतदान जारी है गुरुवार को शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। हालांकि सुबह नौ बजे तक औसतन करीब 10 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है। लेकिन मैनपुरी से वोटिंग के दौरान एक बड़ी दुखद घटना हुई है। ड्यूटी के दौरान मैनपुरी एसडीएम का निधन हो गया है।
निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। लेकिन मैनपुरी के एसडीएम और पीसीएस अधिकारी वीरेंद्र कुमार मित्तल का निधन हो गया है। यूपी नगर निकाय चुनाव में ड्यूटी का फर्ज निभा रहे मैनपुरी के डिप्टी कलेक्टर पीसीएस वीरेंद्र कुमार मित्तल की तबीयत खराब होने के कारण निधन हो गया।