महोबा : यातायात माह के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान
महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में यातायात माह को मद्देनजर नजर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया गया । सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ को कम करने के उद्देश्य को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर आवाम को जागरूक किया है ।
जनपद महोबा के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के साथ ही रफ्तार के सौदागरों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया है । यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए चालान काटे गए हैं । अभियान के दौरान चौपहिया वाहन के शीशे में चढ़ी काली स्क्रीन को हटाकर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को भविष्य में इसका दोबारा उपयोग न किये जाने की कड़ी हिदायद दी है । आपको बता दें कि जनपद महोबा में इस वख्त यातायात माह का आयोजन किया गया है । जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है । अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा आवाम से नियमों का पालन किए जाने की अपील के साथ ही उन्हें लगातार जागरुक भी किया जा रहा है ।
रिपोर्टर : ऋतुराज रजावत