महोबा : प्रशासन कि खुली पोल ! शहर कि तमाम जगहों पर नालबंद जुए का सज रहा है बाजार
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से वायरल हो रहे एक वीडियो ने खाकी की पोल खोलकर रख दी है । वायरल हो रहे इस वीडियो में युवा जुए की फड़ संचालित कर जनपदीय पुलिस को खुलेआम चुनौती देते दिखाई पड़ रहे हैं । दीपावली पर्व के नजदीक आते ही शहर के तमाम जगहों पर ताश के 52 पत्तों की बाजी खेलकर युवाओं द्वारा अपना भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है वहीं शहर कोतवाली पुलिस के हत्थे अब तक एक भी जुआरी का पकड़ा न जाना खाकी की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाता नजर आ रहा है ।
बेगम अंदर और बादशाह बाहर जी हां सही पहचाने है ये बात हो रही है ताश के 52 पत्तों की जिनपर युवाओं द्वारा अपनी किस्मत आजमाकर अपना भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है। इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो वायरल होते ही खाकी की लचर कार्यवाही की पोल खुलकर आवाम के सामने आ गई है । शहर के मुकेरीपुरा, मकनियापुरा, मलकपुरा, भटीपुरा, मझलवारा रेपुरा समेत सुभाषनगर सत्तीपूरा में दीपावली पर्व के नजदीक आते ही 52 पत्तों का बाजार गुलजार हो गया है । आपको बता दें कि हाल ही में शहर में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ अपने चरम पर जा पहुचा है । पुलिस द्वारा निरन्तर चेकिंग अभियान तो चलहे जा रहें हैं लेकिन अपराध के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली लचर नजर आ रही है । आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक बैंक में छीनोती की घटना सामने आई थी तो वही जुए की फड़ के वायरल हो रहे इस वीडियो ने शहर पुलिस को सवालों के कटघरे में ले जाकर खड़ा कर दिया है।
रिपोर्टर : ऋतुराज