महोबा : DM सतेंद्र कुमार ने मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का किया शुभारंभ, मतदाताओं से की ये अपील
महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जिलाधिकारी महोबा सतेंद्र कुमार ने मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यालय का शुभारंभ किया है । मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यालय के अनावरण के दौरान डीएम सतेंद्र कुमार 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं से मतदाता सूची ने नाम अंकित कराने की अपील की है।
आपको बता दें की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा अर्हता तिथि एक जनवरी 2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु वीर भूमि स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय महोबा से मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जनपद में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे व्यक्ति जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे 15 दिसंबर तक चलाये जाने वाले इस अभियान में बीएलओ, तहसील कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय या ऑनलाइन जनसेवा केंद्रों के जरिये अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा ऐसे मतदाता जिनका नाम फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दो स्थानों पर सम्मिलित है, अथवा एक ही मतदेय स्थल की नामावली में सम्मिलित है, उनको हटवा सकते हैं या किसी भी प्रकार त्रुटि का संशोधन करा सकते हैं। उन्होंने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा कि आज से प्रत्येक दिन 15 दिसम्बर तक बीएलओ अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे, जिनके माध्यम से कार्य सम्पन्न कराये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति मृतक और शिफ्टेड हुआ है, तो ऐसे मतदाता स्वयं एवं परिवार का कोई भी सदस्य फार्म-7, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में सम्मिलित प्रविष्टि में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए फार्म-8 भरकर जमा करें। ऐसे मतदाता जिनके नाम किसी कारणवश अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं या जो नवयुवक एक जनवरी 21 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, फार्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने तहसील स्तर पर कार्यरत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे बीएलओ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि ईपी रेशियो को बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।
रिपोर्टर – ऋतुराज रजावत