महोबा : विभागीय लापरवाही के चलते संविदा कर्मी की हुई मौत
महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते संविदा कर्मी की मौत हो गई है । संविदा कर्मी की मौत से जुड़े इस मामले में विभागीय लापरवाही के आरोप लगाए जा रहें हैं। मृतक के परिजनों ने विभाग कर्मियों पर रोष जाहिर करते हुए 5 लाख के मुआवजे की मांग की है ।
आपको बतादें की विधुत संविदा कर्मी मुकेश कुमार जनपद महोबा के कुलपहाड़ तहसील में तैनात था । जिसकी मौत विभागीय लापरवाही के चलते हो गई है। शहर के पोस्टमार्टम हाउस में इकट्ठा हुए परिजनों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए प्रशासन से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की है । इससे पहले भी कई केर्मियों को विभाग की अनदेखी के चलते जान गवाने तक कि नोबत का सामना करना पड़ चुका है । उसके बाउजूद भी विभाग में बैठे हुक्मरानों द्वारा संविदा कर्मियों के खिलाफ बरती जाने वाली हीलाहवाली जैसे मामले आज भी सामने आ रहें हैं ।
रिपोर्टर – ऋतुराज रजावत