पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखा लेख, गांधी को बताया सबसे अच्छा टीचर
देश में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती मनाई जा रही है | इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times) में एक लेख लिखा है, जहां उन्होंने कहा है कि गांधी जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें समाज के हर वर्ग का भरोसा हासिल था | पीएम मोदी ने लिखा है कि गांधी का जन्म भले ही भारत में हुआ हो, लेकिन उनके विचार का असर पूरी दुनिया में दिखता है |
पीएम मोदी ने लिखा है, ‘महात्मा गांधी को समाज के हर वर्ग का विश्वास हासिल था| बात 1917 की है गुजरात के अहमदाबाद में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज़ में एक बड़ी हड़ताल हुई | मिल मालिकों और मजदूरों के बीच झगड़े के चलते बात नहीं बनी, तभी गांधी जी ने मध्यस्थता करते हुए इस मामले को सुलझा दिया |’
गांधी जी मजदूरों के कल्याण के लिए भी लड़ते रहे: पीएम मोदी
पीएम मोदी के मुताबिक, गांधी जी मजदूरों के कल्याण के लिए भी लड़ते रहे | उन्होंने लिखा, ‘मजदूरों को अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने मजदूर महाजन संघ की स्थापना की | आपको देखकर लगेगा कि ये कोई साधारण संगठन होगा, लेकिन गांधी जी के कई कदमों के चलते इस संगठन का काफी असर दिखा | उन दिनों बड़े लोगों का सम्मान करने के लिए लोग उन्हें महाजन कहते थे | गांधी जी चाहते थे कि लोग मजदूरों का भी सम्मान करे इसलिए उन्होंने मजदूरों के नाम के साथ महाजन जोड़ दिया |’
गांधी जी है सबसे अच्छे टीचर : पीएम मोदी
पीएम मोदी के मुताबिक, गांधी जी के पास हर चीज़ का समाधान था, ‘हमें रास्ता दिखाने के लिए गांधी जी सबसे अच्छे टीचर हैं | स्थायी विकास को आगे बढ़ाने, आर्थिक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना और मानवता में विश्वास रखने वालों को एकजुट करना, गांधी हर समस्या का समाधान देते हैं |’
पीएम मोदी आगे लिखते हैं, ‘गांधी छोटी चीजों को भी बड़ी राजनीति से जोड़ देते थे | एक राष्ट्र के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता और सशक्तीकरण के प्रतीक के रूप में चरखा और खादी के कपड़े का इस्तेमाल भला कौन कर सकता था’?