Maharastra breaking; H3N2 वायरस से हुई पहली मौत, देश में हो चुकी है अबतक 4 मौतें
Maharastra; बड़ी खबर आ रही है महाराष्ट्र के अहमदनगर से जहां एमबीबीएस के 23 वर्षीय छात्र की H3N2 वायरस से मौत हो गई है। बताया जा रहा है की 23 वर्षीय छात्र अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर के लौटा था तब उसकी तबियत खराब होने लगी थी, जिसके चलते अहमदनगर के निजी अस्पताल में उसका टेस्ट करवाया या, टेस्ट के परिणाम में वह COVID पॉजिटिव पाया गया था।
उसके बाद मृतक को अहमदनगर के अस्पताल मेभर्ती करवाया गया था। छात्र की मौत अस्पताल में होने की खबर आ रही है, जब लाश का पोस्टमार्टम हुआ तो खुलासा हुआ की छात्र की बॉडी के अंदर H3N2 वायरस पाया गया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
महाराष्ट्र में पहली मौत के बाद अब स्वस्थ विभाग ने देश के सभी अस्पतालों को तैयार होने की जिम्मेदारी दी है।
आपको बता दे की की महाराष्ट्र से पहले भी H3N2 वायरस के केस भारत में देखे गए है। इससे पहले गुजरात, कर्नाटक , तेलेंगाना में लोगों की मौत इस वायरस के चलते हुई है।