Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी राजनीति के लिए हिंदुत्व का नाटक करती है, हम हिंदुत्व के लिए राजनीति

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी राजनीति के लिए हिंदुत्व का नाटक करती है, हम हिंदुत्व के लिए राजनीति

 

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी राजनीति के लिए हिंदुत्व का नाटक करती है, हम हिंदुत्व के लिए राजनीति

 

Uddhav Thackeray Slams BJP: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी राजनीति के लिए हिंदुत्व का नाटक करती है और शिवसेना हिंदुत्व के लिए राजनीति करती है.

Uddhav Thackeray Statement Over Hindutva: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (Shivsena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हिंदुत्व (Hindutva) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी राजनीति (Politics) के लिए हिंदुत्व का नाटक करती है और शिवसेना हिंदुत्व के राजनीति करती है. उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी राजनीति के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है जबकि शिवसेना हिंदुत्व के लिए राजनीति करती है. ठाकरे ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी तोड़ने की बीजेपी की राजनीति कामयाब नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना की जड़े मजबूत हैं और बीजेपी गद्दारों को असली शिवसेना बता रही है. अगर वह असली शिवसेना और वे असली शिवसैनिक हैं तो यहां बैठे लोग कौन हैं?

बता दें कि रविवार को उद्धव ठाकरे मुंबई के कालाचौकी में शिवसेना की एक नई शाखा का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान भारी संख्या में शिवसैनिक मौके पर मौजूद थे. इसी दौरान ठाकरे ने ये बातें शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहीं. वह बीजेपी और पार्टी से बगावत कर महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे पर जमकर बरसे. पार्टी कार्यकर्ताओं को भाषण देते हुए उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे गुट बागी न मानकर, गद्दार कहा और काफी तीखी बोली का इस्तेमाल किया.

Related Articles

Back to top button