इन वेबसाइट्स पर चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी के नतीजे, देखें लिस्ट

महाराष्ट्र बोर्ड ( MSBSHSE ) ने एचएससी यानी कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं, इस वर्ष एचएससी में 99.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी अब अपना रिजल्ट msbshse.co.in या mahresult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्र यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Maharashtra HSC Result 2021 Direct Link

महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा के लिए इस वर्ष परीक्षा के लिए करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से बोर्ड को 13,19,154 स्टूडेंट्स की मूल्यांकन रिपोर्ट मिली। इनमें 13,14,965 स्टूडेंटस् को पास घोषित किया गया है। 6,542 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 46 विद्यार्थियों ने 100 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं।  99.81 फीसदी रिजल्ट के साथ कोंकण रीजन पहले और औरंगाबाद 99.73 फीसदी रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

इन वेबसाइट्स पर चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी के नतीजे:

– msbshse.co.in

– hscresult.11thadmission.org.in

– hscresult.mkcl.org

– mahresult.nic.in

Related Articles

Back to top button