महाराष्ट्र में भारी बारिश से अब तक 47 मौतें, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश से आम जनजीवन पर बुरा असर भी आया है. महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ जिले में एक गांव के नजदीक भूस्खलन होने के कारण 47 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी मृतकों के परिजनों के लिए क्रमशः दो लाख और पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. पुलिस के मुताबिक महाड तहसील के तलाई गांव में हुए इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान:
लगातार हो रही बारिश के चलते कई लोगों ने अपनी जान गवां दी. इन लोगो के परिवारजनों के लिए पीएम मोदी ने मुआवजा घोषित किया है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘भूस्खलन वाली जगह से अब तक 47 शव बरामद किए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मलबे के नीचे और लोगों के फंसे होने की आशंका है.’
महाराष्ट्र सीएम ने भी की स्थिति की समीक्षा:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मुंबई से करीब 160 किलोमीटर दूर महाड पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई है. एक अन्य टीम के भी जल्द पहुंचने की संभावना है.
राहत और बचाव कार्य जारी:
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य में बाढ़ से बिगड़ते हालात पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ शुक्रवार को चर्चा की. पवार के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री ने राहत एवं बचाव अभियानों में रक्षा बलों की मदद का आश्वासन दिया है. सेना और नौसेना की टीमें राज्य में पहले ही तैनात कर दी गई हैं.