केंद्र के इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार खुश, CM उद्धव ठाकरे ने PM मोदी को कहा
खतरनाक रूप लेने लगा है. कोरोना (Corona) से होने वाली मौत का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से होने वाली मौत को रोकने के लिए की डिमांड बढ़ती जा रही है. इस संबंध महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से रेमडेसिविर की सप्लाई बढ़ाने की मांग की थी. केंद्र सरकार ने अब महाराष्ट्र की मदद के लिए रेमडेसिविर की सप्लाई के लिए मंजूरी दे दी है. खबर है कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल (छोटी शीशी) की मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के इस फैसले से खुश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है और उन्हें धन्यवाद बोला है.
बढ़ने के साथ रेमडेसिविर दवा की मांग भी बढ़ने लगी है. पिछले साल की तरह ही इस बाद भी महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए रेमडेसिविर दवा की मांग बढ़ गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि राज्य को 21 से 30 अप्रैल की अवधि में केंद्र की तरफ से रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल (छोटी शीशी) प्राप्त होंगी. उद्धव ठाकरे ने आपूर्ति में वृद्धि करने की राज्य की मांग को स्वीकार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार जताया.