महाराष्ट्र: भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चे जिंदा जले, PM और राष्ट्रपति ने जताया दुख
महाराष्ट्र के भंडारा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां जिला अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई। जिला कलेक्टर संदीप कदम के मुताबिक, देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच में सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हुई है और 7 बच्चों को बचा लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
इस भीषण हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहला देने वाली त्रासदी है, जहां हमने कीमती युवा जीवन को खो दिया। मेरे विचार सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।
इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घटना की जानकारी मिलते हुए ट्वीट कर कहा, ‘महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस ह्रदय विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।