मदरसा पैरा टीचर्स का विरोध:नियमितीकरण करने की मांग,सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
मदरसा पैरा टीचर्स ने नियमितीकरण की मांगों को लेकर आज झुंझुनूं के अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मदरसा पैरा टीचर्स ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने का वादा किया था। लेकिन सरकार बनने के बाद भी कांग्रेस पैरा टीचर्स की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।राज्य सरकार को दांडी यात्रा के माध्यम से पूरी समस्या से अवगत करवा दिया गया। मगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे आंदोलन को दबाने का प्रयास किया है।
मदरसा पैरा टीचर्स संघ के जिला अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि अब पैरा टीचर आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।पैरा टीचर का जयपुर में धरना चल रहा है। जयपुर में चल रहे धरने के समर्थन में झुंझुनू में भी मदरसा पैरा टीचर्स ने बैठक की।बैठक में राज्य सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया। आरिफ खान ने कहा कि मदरसा पैरा टीचर्स के हालात बहुत खराब है। पैरा टीचर को मिल रहे वेतन से लोगों का घर चलना बहुत मुश्किल है। राज्य सरकार को हर मंच पर अवगत करवाया गया लेकिन सरकार मदरसा पैरा टीचर्स के मामले में कोई ध्यान नहीं दे रही है।
खबरें और भी हैं…