मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने गुना के सांसद पर किया ज़ोरदार हमला
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने डॉक्टर केपी यादव को कमजोर सांसद बताया है। मंत्री सिलावट का कहना है कि पहले जब ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद हुआ करते थे, उस वक्त दिल्ली में गुना की आवाज गूंजती थी। अब बीजेपी के ऐसे सांसद आ गए हैं, जिनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री सिलावट का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब गुना से मेडीकल कॉलेज की सौगात छिन गई है। आपको बता दें, कि तकरीबन तीन माह पहले सामने आई एक सरकारी पत्र में गुना में मेडीकल कॉलेज खोले जाने का जिक्र था, लेकिन रहस्मय ढंग से गुना को यह सुविधा मिलने से पहले ही छिन गई है।
नीमच-मंदसौर सहित आधा दर्जन शहरों को मेडीकल कॉलेज की सुविधा मिलने के बाद गुना के लोगों को इस मामले में निराशा हाथ लगी है। गुना से यह सौगात छिनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इसे सांसद केपी यादव की विफलता माना है। मंत्री का कहना है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना के सांसद थे, तब उनकी मांगों को दिल्ली में बैठे नेताओं द्वारा तवज्जो दी जाती थी, लेकिन अब ऐसे सांसद आ गए हैं, जिनकी कथनी और करनी के बीच एक बडा फांसला नजर आता है। श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा उन्हें सीएम पद का योग्य दावेदार बताने पर सिलावट का कहना था, कि वह सपनों की दुनिया में नहीं रहते और फिलहाल जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है, वह उसी में खुश हैं।