Madhya Pradesh : सवा दो महीने बाद कोरोना से एक की मौत
प्रदेश में 08 जनवरी को शाम छह बजे तक आठ लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 36 लाख, 165 डोज लगाई जा चुकी है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान का एक नया मामला सामने आया है। वहीं, राज्य में करीब सवा दो महीने बाद कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 931 और मृतकों की कुल संख्या 10,777 हो गई है।
यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 1463 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें जबलपुर जिले के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। वहीं, इंदौर में आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है।
प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 02 लाख 60 हजार 935 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,931 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,148 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या छह है। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 49 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।