मध्य प्रदेश कैबिनेट विस्तार आज, शपथ ग्रहण कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे: सीएम मोहन यादव
भोपाल:मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव की अगुवाई वाली सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज होने जा रहा है।
इसके तहत 28 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की है और मंत्रियों की लिस्ट सौंप दी है। इनमें कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं।दोपहर 3:30 बजे राज भवन में 28 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ।18 विधायक बनेंगे कैबिनेट मंत्री 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार 4 राज्य मंत्री।कुछ पुराने चेहरों का कटा पत्ता तो कुछ नए चेहरे को किया जाएगा मंत्रिमंडल में शामिल।
ओबीसी वर्ग से 12 मंत्री सामान्य श्रेणी से 7 मंत्री अनुसूचित जाति से 5 मंत्री अनुसूचित जनजाति से 4 मंत्री वही 4 महिला विधायको के भी मंत्री लिस्ट में नाम।डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल में वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, राव उदय प्रताप सिंह, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाह, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, प्रद्युम्न तोमर, गोविंद राजपूत, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रतिमा बागरी, नरेंद्र शिवाजी पटेल, राधा सिंह, लखन पटेल, हेमंत खंडेलवाल, चेतन कश्यप, प्रदीप लारिया, नागर सिंह चौहान, संपतिया उइके, तुलसी सिलावट और निर्मला भूरिया शामिल होंगे।
इन नेताओं के पास फोन आ चुके हैं।