मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय 134 नये अध्ययन केन्द्र खोलेगा

भोपाल,  मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय को 134 शासकीय महाविद्यालयों में नए अध्ययन केन्द्र खोलने की अनुमति प्रदान की है।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा 134 शासकीय महाविद्यालयों में नये अध्ययन केन्द्र खोले जायेंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के नवीन अध्ययन केन्द्र स्थापित किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

इन शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं कुल सचिव, मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के मध्य अनुबंध निष्पादन करने के लिये 16 फरवरी को मिंटो हॉल में कार्यक्रम आयोजित होगा।

ये भी पढ़े-मध्य प्रदेश में 15 फरवरी से शुरू होगा ग्वालियर मेला, CM ने किया ऐलान


इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, आयुक्त, समस्त अतिरिक्त संचालक, भोपाल स्थित विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं कुलसचिव को आमंत्रित किया गया है।

कुलपति डॉ. जयंत सोनवलकर की अध्यक्षता में अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए विभिन्न समितियाँ गठित कर उनकी जिम्मेदारियाँ तय की गई हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी विश्वविद्यालय द्वारा 277 शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययन केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button