मध्य प्रदेश : महिला मंत्री के अपमान से नाराज शिवराज ने शुरू किया मौनव्रत, बोले- महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बिच हुई मुठभेड। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा की महिला प्रत्याशी इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा, जिसपर अब विवाद छिड़ चूका है। कमलनाथ के इसी बयान के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मौन धरने पर बैठ गए हैं।
ये धरना करीब दो घंटे तक चलेगा, शिवराज के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में धरने पर साथ में बैठगे वहीं भाजपा के अन्य नेता भी अलग-अलग हिस्सों में मौन प्रदर्शन कर करेगी।
धरने पर बैठने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, देश में मां, बहन और बेटियों का सम्मान रखा जाएगा, हम महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।