M.P : सिवनी जिले में फिर महसूस किये गये भूकंप के झटके, लोगों में फैली दहशत
सिवनी : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पिछले चार महीनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित सिवनी विकासखंड के कुछ ग्रामों, केवलारी विकासखंड के कुछ ग्रामों शनिवार की मध्यरात्रि 1:45 बजे फिर जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लगातार भूकंप के झटके आने से क्षेत्र के लोगों में दशहत का माहौल है।
दरअसल, जिले में गत चार माह से भूगर्भीय हलचल हो रही है, जिससे लगातार यहां भूकंम्प के झटके महसूस आ रहे हैं। शनिवार की मध्यरात्रि अचानक धरती में कंपन होने लगा, जिससे लोग दशहत में आ गए और घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। अब लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि यह भूकंप के झटके बार-बार यहां क्यों आ रहे हैं? सोशल मीडिया पर लोगो ने देर रात्रि आये भूकंप को आमजनों से साझे करते हुए अपनी व्यथा बतायी और वीडियो भी शेयर किया, जिसमें धरती के कंपन से एक टायर दुकान के सामान हिलते हुये दिख रहा है।