जानवरो में फैल रहे लम्पि रोग को लेकर वैक्सीनेशन की गई शुरुआत – देखें वीडियो
जानवरो में फैल रहे लम्पि रोग को लेकर वैक्सीनेशन की गई शुरुआत
जानवरो में फैल रहे लम्पि रोग को लेकर वैक्सीनेशन की गई शुरुआत
जानवरो में फैल रहे लम्पि रोग को रोकने के लिए आज़मगढ़ पशु विभाग द्वारा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जहां 5 किलोमीटर की परिधि में सभी गोवंश पशु का टीकाकरण इसके अलावा गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश का भी टीकाकरण किया जाएगा। पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जनपद में अच्छी बात ये है कि एक भी लम्पि ग्रसित जानवर नहीं है।
इस समय जानवरो में लम्पि स्किन डिजीज रोग तेज़ी से फैल रहा है ये संक्रमण वाली बीमारी है। जिसका लक्षण है जानवरो के स्किन पर बढ़ा हुआ मांस और उनमें तेज बुखार के साथ भूख न लगना। ये जानलेवा रोग भी है इसके बचाव के लिए पशु विभाग पूरी तरह से तैयार है। इसके चलते जनपद के नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के 5 किलोमीटर की परिधि में पशुओं को वैक्सीन लगाया जा रहा है। जनपद के पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कहीं भी किसी को जानवरों में लम्पि के लक्षण दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पास के पशु विभाग को दे। मच्छर व मक्खियों के माध्यम से ये फैलता है इसलिए नीम की पत्ती का धुआं कर बचाव करें।
रिर्पोटर – राकेश वर्मा