चंद्रग्रहण : यहां जानिए इस चंद्रग्रहण का राशियों पर क्या असर पड़ेगा और ग्रहण के समय क्या करने से मिलेगा फायदा
साल का तीसरा चंद्र ग्रहण आज यानी 5 जुलाई को लग रहा है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हर ग्रहण अपने साथ शुभ या अशुभ संकेत लेकर आता है। लेकिन इस बार ग्रहण की तिकड़ी संकट का संकेत दे रही है। एक ही महीने में सूर्य ग्रहण से पहले और बाद लगे चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) को ज्योतिष के जानकार अच्छा नहीं मान रहे हैं। आइए जानते है राशियों पर इसका असर क्या पड़ेगा।
इस चंद्रग्रहण का असर
बड़े राजनीतिक चेहरे को परेशानी हो सकती हैं
कोरोना का प्रभाव कम हो जाएगा
छोटे राजनैतिक दल उन्नति करेंगें
बड़े राजनैतिक दलों को मुश्किल होंगी
डॉ अरविंद त्रिपाठी
मेष राशि
कई तरह की समस्याएं पेश आएंगी
स्वास्थ्य और धन के लिए सर्तक रहें
नए कार्यों में समस्याएं आएंगी
परिवारिक समस्याएं होंगी
शत्रुओं में वृद्धि होगी
ग्रहण काल में क्या करें
भगवान सूर्य की आराधना करें
लाल वस्तु का दान करें
ऊं सोम सोमाय नम:
मंत्र का जाप करें
वृष राशि
स्वास्थ्य और धन के लिए सर्तक रहें
वाणी पर नियंत्रण रखें
पारिवारिक संबंधों पर ध्यान दें
शत्रुओं में वृद्धि होगी
नए कार्य न करें
ग्रहण काल में क्या करें
दूध और खीर का दान करें
मिथुन राशि
व्यापार में नुकसान हो सकता हैं
पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता हैं
शत्रुओं में वृद्धि होगी
मन पर नियंत्रण रखें
क्रोध पर काबू करें
ग्रहण काल में क्या करें
गाय को हरा चारा खिलाएं
गुड़ खिलाएं
मूंगा दान करें
मूंग की दाल की खिचड़ी गरीबों को खिलाएं
भगवान गणेश की आराधना करें .
कर्क राशि
कोई नया लेन देन न करें
शत्रु सक्रिय होंगें
सेहत पर ध्यान दें
शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी
मन पर नियंत्रण रखें
खर्चे पर नियंत्रण रखें
ग्रहण काल में क्या करें
भगवान शिव का आराधना करें
खीर दान करें
दूध का दान करें
सफेद वस्तु का दान करें
सिंह राशि
मन और वाणी पर नियंत्रण रखें
संतान की प्रगति होगी
आय के साधन बढ़ेंगें
नया कार्य होगा
घर में शुभ कार्य होंगें
ज़मीन खरीद सकते हैं
ग्रहण काल में क्या करें
गायत्री मंत्र का जाप करें
लाल वस्तु का दान करें
खिचड़ी दान करें
दालभरी पूरी भी दान कर सकते हैं
कन्या राशि
माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें
तेज़ गति से गाड़ी न चलाएं
जमीन या घर खरीदते वक्त सावधानी बरतें
नया लेन देन न करें
नया वाहन न खरीदें
नई नौकरी मिलने में मुश्किल होंगी
मन और वाणी पर नियंत्रण रखें
ग्रहण काल में क्या करें
बड़े बुजुर्गों की सेवा करें
सफेद वस्तु का दान करें
भगवान शिव की आराधना करें
तुला राशि
पारिवारिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं
छोटी बातों पर परेशान न हो
घर में शुभ कार्य होंगें
नई चुनौतियों में सफलता मिलेंगी
मान सम्मान मिलेगा
गुप्त शत्रु परास्त होंगें
शेयर बाजार में पैसा न लगाएं
ग्रहण काल में क्या करें
चंद्र देव की आराधना करें
सफेद वस्तु दान करें
वृष्चिक राशि
वाणी पर नियंत्रण रखें
आर्थिक स्थिति अच्छी होगी
नए कार्य में सफलता मिलेगी
प्रतिष्ठा बढ़ेगी
परिवार में शुभ कार्य होंगें
ग्रहण काल में क्या करें
हनुमान जी की आराधना करें
लाल वस्तु का दान करें
11 लड्डू भी दान कर सकते हैं
गरीब को भोजन कराएं
धनु राशि
मन अशांत रहेगा
स्वास्थ्य की चिंता हो सकती हैं
छोटी बातों पर परेशान हो सकते हैं
मन और वाणी पर नियंत्रण रखें
जोखिम भरे कार्य से परहेज़ करें
ग्रहण काल में क्या करें
खिचड़ी का भोजन गरीबों को कराए
मां लक्ष्मी की आराधना करें
भगवान विष्णु की आराधना करें
चना भरी पूरी गाय को खिलाएं
मकर राशि
पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़़ेगी
आय व्यय पर नियंत्रण रखें
खर्च पर नियंत्रण रखें
अंर्तआत्मा की बात माने
चुनौतियां बढ़ सकती हैं
वाणी पर नियंत्रण रखें
विदेश की यात्रा हो सकती हैं
अंर्तआत्मा की बात माने
ग्रहण काल में क्या करें
गाय को गुड़ खिलाएं
चंद्रमा की आराधना करें
काली उड़द दान करें
कुंभ राशि
आय के स्त्रोत बढ़ेगें
रुके हुए काम होंगें
प्रगृति होगी
मान सम्मान बढ़ेगा
संतान प्रगृति करेंगी
अंर्तआत्मा की बात माने
ग्रहण काल में क्या करें
काली वस्तु का दान करें
गाय को दालभरी पूड़ी खिलाएं
खिचड़ी दान करें
मीन राशि
व्यवसाय और नौकरी पर ध्यान दें
झगड़े से बचे
मध्यम मार्ग का उपयोग करें
काम में बाधा पड़ सकती हैं
माता पिता से विवाद हो सकता हैं
जगह और ज़मीन न खरीदें
मन पर नियंत्रण रखें
चुनौतियों का सामना करें
अंर्तआत्मा की बात माने
ग्रहण काल में क्या करें
भगवान विष्णु का आराधना करें
मां लक्ष्मी की आराधना करें
गाय को दालभरी पूड़ी खिलाएं