लखनऊ के मशहूर नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला का निधन…

लखनऊ के मशहूर नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला का निधन हो गया. विवेकानंद अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. नवाब मीर जाफर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक जताया. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि शीश महल लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह साहब का इंतकाल एक युग का अंत है. पूर्व सीएम ने जाफर मीर अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

शिवपाल सिंह यादव ने जताया शोक

जाफर मीर अब्दुल्ला के निधन पर नेताओं ने शोक जताया. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, “अवध की तहज़ीब, सक़ाफ़त व नवाबी विरासत एवं ऐश्वर्य के ध्वजवाहक और शीश महल लखनऊ के नवाब जाफ़र मीर अब्दुल्लाह साहब के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. आप लखनऊ से और लखनऊ आपसे अलहदा नहीं हो सकता. नवाब जाफ़र मीर अब्दुल्लाह साहब का निधन एक युग का अंत है. भावभीनी श्रद्धांजलि!”

यूपी के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने ट्वीट किया, “इन्ना लिल्लाहे वा इन्ना इलाहे राजेउन” जनाब नवाब जाफ़र मीर अब्दुल्लाह साहब का इंतेक़ाल (देहांत) लखनऊ के विवेकानंद हॉस्पिटल में होने की दुःखद ख़बर मिली, अल्लाह उनको जन्नत में स्थान दें, और उनके घरवालों वा चाहने वालों को ये ग़म सहने की ताक़त अता करे. नवाब जाफ़र मीर अब्दुल्लाह जी लखनऊ के जाने माने और अमन पसंद व्यक्ति थे, वे बड़े व्यावहारिक और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, उन्होंने अपनी ज़िंदगी में समाजसेवा से जुड़े उत्कृष्ट कार्य किए, लखनऊ की तहज़ीब उनकी शख्सियत में झलकती थी वे सदा हमारे दिलों में एक अच्छे इंसान बन कर ज़िंदा रहेगें.

वहीं, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने ट्वीट किया, “लखनऊ की शान नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला का इंतकाल हो गया है. यह लखनऊ की तहज़ीब के एक दौर के ख़त्म होने की ख़बर है,नवाब साहब चलता फिरता लखनऊ थे,जो लखनऊ की हर महफ़िल की ज़ीनत थे,उनका का न रहना,एक पूरी रवायत का न रहना है. नवाब साहब को जन्नत में आला मकाम मिले,हम सब की तरफ़ से ताज़ियत.”

यूपी कांग्रेस के नेता सैफ अली नकवी ने ट्वीट किया, “लखनऊ के नवाब जफर मीर अब्दुल्ला का आज निधन हो गया. अजीम शख्सीयत जो अवध संस्कृति और नवाबी जीवन शैली की संस्था थे. यादें रह जाती हैं.”

Related Articles

Back to top button