लखनऊ में 8 बड़े हॉटस्पॉट और चार छोटे हॉटस्पॉट किए गए सील, देखिए लिस्ट
कोरोनावायरस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के 15 जिले सील किए गए हैं। इन 15 जिलों में बहुत से इलाके ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस के मामले ज्यादा हैं। इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन इलाकों में कोई भी नहीं जा सकता। यहां तक कि मीडिया को भी इन इलाकों में जाने की अनुमति नहीं दी गई। इन इलाकों को सैनिटाइज भी किया जाएगा। लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं।
बड़े हॉटस्पॉट में
- कैंट थाना क्षेत्र में अलीजान मस्जिद का इलाका
- वजीरगंज थाना क्षेत्र में मोहम्मदी मस्जिद का इलाका
- कैसर बाग में फूल बाग मस्जिद का इलाका
- कैसरबाग में ही नजर बाग मस्जिद का इलाका
- सहादतगंज मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का इलाका
- तालकटोरा में पीर मक्का मस्जिद के आसपास का इलाका
- हसनगंज में त्रिवेणी नगर के खजूर वाली मस्जिद के आसपास का इलाका
- गुडंबा में रजौली मस्जिद के आसपास का इलाका
चार छोटे हॉटस्पॉट में
- विजय खंड गोमती नगर का इलाका
- इंदिरा नगर में इकबाल अहमद क्लीनिक, मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक इलाका
- खुर्रम नगर में अलीना एनक्लेव का आंशिक क्षेत्र
- मड़ियाव में आईआईएम पावर हाउस के पास का इलाका रहेगा सील