लखनऊ पुलिस कमिश्नर और DM ने लगवाया कोरोना का टीका
उत्तर प्रदेश में आज फ्रंट लाइन वर्कर्स (पुलिस और सफाईकर्मी) को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। इसमें 60 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।
शुक्रवार को लखनऊ में कमिश्नर डीके ठाकुर और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने टीका लगावाया। कहा कि लोग किसी अफवाह या भ्रम में न पड़ें। उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर इस अभियान का हिस्सा बनें।
लखनऊ में करीब तीन हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। राजधानी में बीते गुरुवार को 99 बूथों पर 12,001 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 63.14 फीसद यानी 7,578 लाभार्थियों ने वैक्सीन लगाई गई।
लखनऊ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हेल्थ वर्कर्स का आखिरी दौर के साथ फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन का पहला दौर शुरू हुआ है।
इसके लिए 75 बूथ बनाए गए हैं। 55 बूथों पर फ्रंट लाइन वर्कर्स और 20 बूथों पर हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस बार 2,625 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 6853 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। सभी को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।